पुलिस को भारी पड़ा अवर अभियंता का चालान, जेई ने कट दी थाने की बिजली
REPORT -नफ़ीस अली
मैनपुरीः कहावत है कि एक शेर को जब सवा सेर मिल जाता है तो शेर को अपनी औकात पता चल ही जाती है ऐसी ही यह कहावत जनपद मैनपुरी के कस्वा बरना हल मैं चरितार्थ होते हुए उस समय दिखाई दी जब थाना बरनाहल क्षेत्र में संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बिजली विभाग आमने सामने आ गए।
पुलिस ने रोव दिखाते हुए के पीछे बैठे एक सवारी के पास हेलमेट नहीं है चालान कटेगा लेकिन अवर अभियंता के बार बार कहने पर थाने की पुलिस ने आखिरकार चालान काट ही दिया लेकिन अवर अभियंता का चालान काटना पुलिस को उस समय भारी पड़ा जब नाराज जेई ने थाने पर बकाएदारी का हवाला देते हुए थाने की बिजली काट दी। जिससे थाने की पुलिस बिजली के लिए इस गर्मी में तरस रही है।
पूरा मामला बरनाहल थाना क्षेत्र का है यातायात विभाग के कौशलेंद्र यादव और दरोगा जैकब फर्नांडिस नवाटेढ़ा में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता जयदयाल अपने साथी राजू पांडेय के साथ बाइक से वहां पहुंचे। वह मैनपुरी में किसी काम से आए थे, जिसके बाद बरनाहल विद्युत सब स्टेशन जा रहे थे।
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और उनका पांच सौ रुपये का चालान काट दिया। जेई ने बताया कि उनके पास हेलमेट और बाइक के सभी कागज थे। लेकिन, यह कहकर चालान काट दिया पीछे बैठे व्यक्ति के पास हेलमेट नहीं है। चालान कटने के बाद जेई अपने साथी के साथ वहां से चला आया और पुलिस की इस रवैया से नाराज होकर कुछ देर में ही उन्होंने थाना बरनाहल पर बिजली बिल का 32 हजार रुपये बकाया बताते हुए बिजली काट दी।
इससे अब दोनों पुलिस और विद्युत विभाग आमने-सामने आ गए हैं। थाने में अब लाइट न होने के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण अब शोपीस बने हुए हैं और तिल मिलाती धूप और गर्मी को वहां पर तैनात पुलिसकर्मी झेलने को मजबूर है।
दुनिया की किसी भी स्मार्ट डिवाइस को ऐसे कर सकते हैं आप आसानी से हैंक , जाने कैसे…
जेई बिना बिजली बिल जमा किए लाइट जोड़ने के लिए तैयार नहीं है। मामले की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। वहीं उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। जब अधिकारियों से जानकारी ली तो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।