पीजीसीआईएल भर्ती में 72 डिप्लोमा ट्रेनी व जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पद – पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने 72 डिप्लोमा ट्रेनी व जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र अभ्यर्थी 08 जून 2016 से 22 जून 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – डिप्लोमा ट्रेनी व जूनियर ऑफिसर ट्रेनी।
योग्यता – पीजी / एमबीए / डिप्लोमा।
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 22 जून 2016
आयु सीमा – अधिकतम 27 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – NR-I/01/2016.
पीजीसीआईएल भर्ती में 72 डिप्लोमा ट्रेनी व जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पद –
कुल पद – 72 पद
पद का नाम –
1- डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) – 60 पद
2- डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) – 10 पद
3- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) – 04 पद
पीजीसीआईएल भर्ती में योग्यता –
1- डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार 70% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए।
2- डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 70% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास हो।
3- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या मानव संसाधन / कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / एमएसडब्ल्यू या स्नातकोत्तर डिप्लोमा या एमबीए।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 22 जून 2016 के आधार पर अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी के लिए 03 साल और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 05 साल तक की छूट दी।
वेतनमान – प्रशिक्षण के दौरान 16,500 रुपये प्रति माह व प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 16000-35500 रुपये प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
पीजीसीआईएल भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को पावर ग्रिड चालान के माध्यम से किसी भी भारतीय स्टेट बैंक शाखा में 360 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, पूर्व सैनिकों और विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
पीजीसीआईएल भर्ती में चयन प्रक्रिया: –
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Written test: – The Written Test shall be of Objective type (each question shall have four answer options) of two hours duration consisting of two parts –
(A) Part-I consists of Technical/Professional Knowledge Test with 120 questions having specific questions from respective discipline.
(B) Part-II consists of Aptitude Test with 50 questions on vocabulary, verbal comprehension, quantitative aptitude, reasoning ability, data sufficiency & interpretation, numerical ability etc.
All questions carry equal marks (1 mark). Wrong & multiple answers would result in negative marks of ¼.
परीक्षा केन्द्र – दिल्ली, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), जयपुर (राज), देहरादून (ब्रिटेन)।
पीजीसीआईएल भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 08 जून 2016 से 22 जून 2016 तक वेबसाइट www.powergridindia.com के माध्यम से ऑनलाइन भेज सकते हैं।
भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।