
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी वो इंसान हैं जो एक साधारण परिवार से होने के बावजूद आज इतनी ऊंचाइयां छू रहे हैं। मोदी ने चाय बेचने से जीवन की शुरुआत की और आज अपनी बात को बेबाक अंदाज में बोल कर लोगों की नीदें उड़ा देते हैं।
पीएम मोदी की खास बात यह है कि वो ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जिसमें वो दूसरे पर कटाक्ष कर सकें। ऐसा नहीं है कि वो किसी पर तीखे वार करते हैं। लेकिन जब भी जिसने जैसा बोला उन्होंने उसका वैसा जवाब दिया। जवाब भी ऐसा कि आदमी की बोलती बन्द।
मोदी सच में शेर जैसे हैं जो जंगल में आजाद होकर चलता और जीता है। उसे इस बात से कोई फिकर नहीं होती कि कोई क्या कर रहा है।
लेकिन जो वो करता है उससे सबकी सांसे थम जाती हैं। इसी क्रम में आज मोदी जी के कुछ ऐसे रूप दिखाने जा रहे हैं जिसमें वो अपनी THUG LIFE जीते नजर आते हैं। THUG LIFE का मतलब है ‘बेबाक अंदाज’, जिससे कोई भी बच न पाए।
देखें वीडियो:-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=KHU3WwJCgQQ]