पिचई-“कुछ समय बाद कंप्यूटर बदल जायेगा एक इंटेलीजेंट असिसटेंट में”

sundar-pichai-salary_5723cc564ca93एजेंसी/ हाल ही में गूगल के सीइओ सुंदर पिचई ने गूगल के कर्मचारियों को लिखे पत्र में कम्प्यूटर का भविष्य ही बता दिया, उनका कहना है कि आने वाले समय में कम्प्यूटर का कांसेप्ट ही ख़त्म हो जायेगा, साथ ही यह भी कहा कि आगे चलकर कंप्यूटर एक इंटेलीजेंट असिसटेंट होगा, जो हर काम में आपकी मदद करेगा।

हम आपको यह भी बता दे कि पिचाई ने गूगल के संस्थापकों, लेरी पेज और सर्गेइ बिन के पत्र लिखने की पंरपरा को भी तोड़ा। आम तौर पर वे ही गूगल के कर्मचारियों को पत्र लिखते हैं। साथ ही उन्होंने टच स्क्रीन टेक्नोलॉजी के बारे करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी एक लोकतांत्रिक ताकत है।

इस बारे में बात करते हुए पिचाई ने कहा कि स्मार्टफोन टचस्क्रीन के बदले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस निराकार कंप्यूटर को ताकत दे रहे हैं। हम “मोबाइल फर्स्ट” के बदले “आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फर्स्ट वर्ल्ड” में पहुंचेगे।

LIVE TV