लातूर की तर्ज़ पर बुंदेलखंड में भी पानी पहुंचाएगी ट्रेन

महोबा(बुंदेलखंड)| यूपी के बुंदेलखंड इलाके में सूखे एवं पानी की कमी से परेशान लोगों की प्यास बुझाने के लिए रेलवे ने लातूर की तर्ज़ पर पानी वाली ट्रेन भेजने का फैसला किया है| फैसले के मुताबिक छः मई की सुबह पानी की पहली ट्रेन महोबा पहुंचेगी|

रेलवे के अधिकारियों का कहना है यह गाड़ी 5 मई की शाम को राजस्थान के कोटा से बाणसागर बांध से पानी लेकर चलेगी और झांसी होते हुए अगले दिन सुबह महोबा पहुंचेगी|

पानी वाली ट्रेन

पानी वाली ट्रेन के लिए बनी सहमति

सूत्रों के मुताबिक रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर यह गाड़ी बुंदेलखंड आएगी| उन्होनें ही मीरपुर-महोबा के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल से इस बाबत सलाह मशविरा करने के बाद रेलवे को महोबा में पानी भेजने के निर्देश दिए हैं|

हम आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर और झांसी तथा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिले आते हैं| इन सभी जिलों बारिश में भारी कमी और अंधाधुंध खनन कार्यों की वजह से भूजल स्तर में काफी गिरावट आयी है और दिनों-दिन पानी का संकट गहराता जा रहा है|

हालत ये है कि बुंदेलखंड में ज्यादातर तालाब और कुंए पूरी तरह से सूख चुके हैं| कई इलाकों से तो लोग अपने घरों को खाली करके दूसरे इलाकों में चले गये हैं|

रेलवे ने इससे पहले भी महाराष्ट्र के लातूर में पानी के संकट के मद्देनज़र पानी भर कर कई ट्रेनें भेजीं थीं| इससे वहां के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली थी| इसी से उत्साहित होकर रेलवे की तरफ से अब बुंदेलखंड के लिए भी पानी की ट्रेन भेजी जा रही है|

LIVE TV