पाक की शर्मनाक बेइज्जती: नवाज को ट्रंप ने नहीं दिया वो मौका जो मोदी को खुद बुलाकर दिया
रियाद। आतंकियों को पालने पोषने की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। पाकिस्तानी मीडिया ने ट्रंप के सामने हुई इस बेइज्जी पर नवाज शरीफ को आड़े हाथों लिया है। पाक अखबारों और मीडिया चैनलों ने नवाज शरीफ की सऊदी यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जब उन्हें कहीं तवज्जों नहीं मिल रहा तो सऊदी अरब जाने की क्या जरूरत थी।
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सऊदी में अरब में जाकर ट्रंप के सामने बोलने का मौका नहीं दिया गया। यानी पाकिस्तान को भरी सभा में बेइज्जत होना पड़ा। द नेशन ने लिखा है ट्रंप से मुलाकात के लिए पहुंचे करीब 50 ज्यादा प्रतिनिधियों में उन छोटे-छोटे देशों को बोलने का मौका दिया गया जो पाकिस्तान से आधे भी नहीं हैं।
लेकिन पाकिस्तान प्रधानमंत्री को मंच पर खड़ा तक नहीं होने दिया गया। मौका था ट्रंप की सभा में आतंक पर लगाम लगाने पर विचार रखने का। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 14 मुस्लिम देशों में पाकिस्तान अकेला ऐसा देश है जिसके बाद न्यूक्लियर पॉवर है, इसके बावजूद भी पाकिस्तान को ट्रंप के सामने कोई तवज्जो नहीं दी गई।
तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान की बेइज्जती कराने के लिए नवाज शरीफ की खिंचाई की है। इमरान खान ने कहा है कि सऊदी अरब जाकर ट्रंप से मिलने के लिए नवाज शरीफ अपने कमांडोज के साथ गोल्फ खेलने की कई दिनों तक प्रक्टिस की ताकि वह ट्रंप के साथ खेल पाएं। लेकिन दुख की बात यह रही खेलना तो दूर नवाज शरीफ को ग्राउंट में भी नहीं घुसने दिया गया।
इतना ही नहीं नवाज शरीफ डेढ़ घंटे का एक भाषण तैयार करके भी सऊदी अरब ले गए थे लेकिन मंच पर आने के लिए पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया गया। ट्रंप के सामने सऊदी अरब में पाकिस्तान की जिस तरह से बेइज्जती हुई यहां पाकिस्तान के नागरिक काफी मायूस हुए हैं।