पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने से बेहद ‘गुस्‍सा’ हुए वसीम अकरम…

wasim-akram_650x488_71438238716एजेंसी/कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम एशिया कप में राष्ट्रीय टीम की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पोस्टरों पर कुछ महिला शिक्षिकाओं और छात्रों के द्वारा मेकअप करने और आभूषण पहनाने से नाराज हैं।

अकरम ने मीडिया से कहा, ‘लोगों को हमारी टीम का मजाक उड़ाते हुए शर्म आनी चाहिए।’ पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के साथ एशिया कप से बाहर होने के एक दिन बाद यह घटना यहां करीमाबाद क्षेत्र में एक निजी शैक्षिक संस्थान में हुई।

कुछ टीवी चैनलों के अनुसार शिक्षिकाएं और छात्र टीम के प्रदर्शन से इतने निराश थे कि उन्होंने अपना गुस्सा संस्था के परिसर में खिलाड़ियों के पोस्टर का मेकअप करके और उन्हें आभूषण पहनाकर निकाला।

LIVE TV