आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सबसे ताकतवर ‘वॉर्निंग’
नई दिल्ली| भारत और अमेरिका ने आतंकवाद के मुद्दे पर सोमवार को एक सुर में पाकिस्तान को वॉर्निंग दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर कोई भी देश को दोहरा मानदंड नहीं अपना सकता।
पाकिस्तान को वॉर्निंग
सुषमा स्वराज ने न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) की सदस्यता के लिए समर्थन पर अमेरिका को शुक्रिया कहते हुए जॉन केरी के सामने पकिस्तान की और से जारी आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखा|
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और भारत इस बात पर सहमत हैं कि पाकिस्तान पर मुंबई हमलों और पठानकोट हमलों के अपराधियों को पकड़ने के लिए तेज ऐक्शन लिया जाना चाहिए।
सुषमा ने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता। इस वार्ता से भारत-अमेरिका के बीच मजबूत हुए रिश्तों से दुनिया को फायदा होगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सुषमा की तारीफ करते हुए कहा कि आप भारत और अपने नागरिकों के हितों की जबर्दस्त वकालत करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पाकिस्तानी जनरल राहील शरीफ से आतंकवाद को बढ़ावा बंद करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अपील की है|