
भभुआ| बिहार के कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में सोमवार को तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई। इन बच्चियों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, बड्ढ़ा गांव की रहने वाली पांच लड़कियां सोमवार दोपहर गांव के पूरब काली स्थान के समीप स्थित तिलही तालाब में नहाने गई थी। इस दौरान एक लड़की गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इसी क्रम में चार अन्य लड़कियां उसे बचाने गईं और सभी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
पांच बच्चियों की मौत
नुआंव के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया गया है। मृत लड़कियों में चार एक ही परिवार की हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति कुमारी (14), खुशबू कुमारी (13), पूजा कुमारी (12), खुशी कुमारी (10) और लाडली कुमारी (12) के रूप में की गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।