पंत का मजाक उड़ाकर बुरा फंसा ये क्रिकेटर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल…

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत की कॉस्मेटिक्स उत्पादों के विज्ञापन को लेकर खिंचाई करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई है। कोहली और पंत एक कंपनी के लिए पुरुष कॉस्मेटिक्स उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं।  जहां हॉज ने इस वीडियो पर कहा ,‘हैरान हूं कि लोग पैसों के लिए क्या क्या करते हैं।

 

 

विराट कोहली

 

बता दें की कोहली के प्रशंसकों को किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच का यह बयान नागवार गुजरा हैं। लेकिन उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंद से छेड़छाड़ विवाद की याद दिलाई हैं। हॉज ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर रहे थे। जहां उनका एखन हैं की लोग कितने निर्दयी हो सकते हैं। जहां इतने नकारात्मक की गिलास आधा खाली ही देखते हैं। वहीं मैं नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर रहा था. अगर कोई पैसा देगा, तो मैं भी ऐसा ही करूंगा।

अगर आपको भी है नैचुरल ग्लो है पाना, तो किसी महंगी क्रीम की जगह घर पर बने इन ‘व्हिस्की फेस पैक’ लगाना

 

दरअसल ट्विटर पर ब्रैड हॉज की आलोचना करते हुए यूजर ने लिखा- वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्होंने इसे अपनी कड़ी मेहनत से कमाया है। वहीं शायद आप कभी उस ऊंचाई तक नहीं पहुच पाए।  लेकिन एक यूजर ने लिखा – इसे सट्टेबाजी, फिक्सिंग और धोखाधड़ी से तो कहीं बेहतर कहेंगे । वहीं कमाल है लोग मैच जीतने के लिए क्या करते हैं। जहां उनके बारे में बात मत करो क्योंकि तुम्हारा करियर सरफराज अहमद के भी करीब नहीं है। लेकिन 42 साल की उम्र में भी पैसे के लिए ipl में खेलना चाहते हो।

 

LIVE TV