नेशनल हेराल्ड केस : पटियाला कोर्ट ने सोनिया, राहुल को जारी किया नोटिस
दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस ने सोनिया और राहुल गांधी की परेशानी बढ़ा दी है। कोर्ट ने भाजपा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर याचिका का संज्ञान लेते हुए शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा एसोसिएटेड जनरल के पांच अन्य पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया।
नेशनल हेराल्ड केस में स्वामी ने दायर की थी याचिका
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 मार्च को नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की उस मांग को स्वीकार कर लिया था, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) और एसोसिएटेड जनरल प्रा.लि.(एजेएल) की वित्तीय जानकारी से जुड़े कुछ कागजात समन करने की मांग की गई थी।
Swamy's application sought summoning of documents from Associated Journal ltd & Congress.
— ANI (@ANI) August 27, 2016
कोर्ट ने सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी किया था कि वह संबंधित दस्तावेजों की प्रति सुब्रमण्यम स्वामी को दे।
स्वामी का कहना था कि INC व AJL की वर्ष 2010-2011,2011-12 व 2012-13 के वर्ष की बैलेंस सीट, रसीद, आय व खर्चो का ब्योरा मंगवाया जाए।
इसके साथ ही वित्त मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय से भी कांग्रेस और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड से जुडे कागजात मंगाए जाएं।
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे व सैम पित्रोदा आरोपी हैं।