
नई दिल्ली: बिहार में नीतीश सरकार के शिक्षामंत्री इन दिन लगातार चर्चा का विषय बने हुए है। पिछले कुछ दिनो पहले नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने मेवालाल चौधरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है मेवालाल चौधरी जल्द ही अपने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। विवादों में आने के वाद मेवालाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दे जब से मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाया गया है तब से विपक्षी दल राजद सहित विभिन्न दलों ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया कि, ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगौडे आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया।’
उन्होंने आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि’कुर्सी की ख़ातिर अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में भारतीय दंड संहित की धारा 409,420,467, 468,471 और 120ब के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का ईनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?’