नितीश और मोदी आए साथ, एक दूसरे की तारीफ में पढ़े कसीदे

नितीशपटना। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पटना के गांधी मैदान पर बने गुरु दरबार में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर वहां पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद रहे। खास बात यहा रही कि कार्यक्रम के दौरान सीएम नितीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुजरात में जब मोदी जी सीएम थे तब ही उन्होंने शराबबंदी का कानून बना दिया था, जो बहुत सराहनीय कदम था।

नितीश के तारीफ करने के बाद पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, समाज परिवर्तन बहुत ही कठिन काम होता है, उसको हाथ लगाना भी मुश्किल काम होता है। लेकिन उन्होंने नशा मुक्ति और आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए जो बीड़ा उठाया है, उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। मुझे विश्वास है कि नीतीश कुमार अपने इस प्रयास में कामयाब होंगे। मेरी अपील है कि केवल राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि हर कोई अपना योगदान देने के लिए आगे आए।

यहां आयोजित समागम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मोदी और नीतीश कुमार बातचीत करते नजर आए। बता दें कि हाल के दिनों में मोदी और नीतीश के बीच की तल्खी कम हुई है। नीतीश ने मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था।

LIVE TV