नाभिकीय व नवीकरणीय ऊर्जा के बीच तुलना की जरूरत नहीं

नाभिकीय व नवीकरणीय ऊर्जामॉस्को| रूस के परमाणु ऊर्जा निगम रोसेटम के प्रमुख सर्गेई किरियेंको ने कहा है कि नाभिकीय व नवीकरणीय ऊर्जा के बीच तुलना करने की कोई जरूरत नहीं है।

नाभिकीय व नवीकरणीय ऊर्जा

भारतीय पत्रकारों के एक समूह से किरियेंको ने जोर देते हुए कहा कि कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था पाने के लिए नवीकरणीय व नाभिकीय ऊर्जा को मिश्रित करने की जरूरत है।

रूस के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके किरियेंको ने कहा, “हमें नवीकरणीय ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा के बीच तुलना करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर ऊर्जा के एक ही स्रोत पर निर्भर रहा जाए, तो इससे अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा।”

उन्होंने कहा, “उद्योगों के लिए बेहद अधिक ऊर्जा आपूर्ति की जरूरत है। हमें ऊर्जा की कुछ बुनियादी जरूरतें भी हैं। ये बुनियादी जरूरतें ऊर्जा नाभिकीय ऊर्जा से सुनिश्चित की जा सकेंगी।”उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा पूरक हो सकता है।

किरियेंको ने कहा, “सऊदी अरब, ब्राजील, मिस्र तथा जॉर्डन जैसे देश, जिनके पास सूरज की रोशनी (सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए) की कमी नहीं है, वैसे देश भी नाभिकीय ऊर्जा की ओर रुख कर रहे हैं।”

LIVE TV