नव बहार मेले का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
गाज़ियाबाद के गोविंदपुरम स्थित एन डी आर ऍफ़ की आठवीं बटालियन में एन डी आर ऍफ़ परिवार कल्याण संघ “संजीवनी “द्वारा नव बहार मेले का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ।जिसमे विशिष्ठ अतिथि के रूप में पदम् श्री योगेश्वर दत्त भारत के मशहूर पहलवान (ओलंपिक विजेता )व् मशहूर हास्य फिम अभिनेता असरानी व् एन डी आर ऍफ़ मुख्यालय एवम् सभी वाहिनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए ।जिसमे पंजाबी भांगड़ा ,मराठी लेजिम ,छत्तीसगढ़ व् ओडिशा के लोक नृत्य ,कुमाउनी लोक नृत्य, टॉलीवुड रीमिक्स डांस नेपाली नृत्य ,और भारत के कई राज्यों से आये मशहूर गायकों के अलावा एन डी आर ऍफ़ के धमाकेदार आर्केस्ट्रा भी शामिल रहा ।इस दौरान सभी कलाकारों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया और सभी लोगों ने रसपान किया ।मेले का मुख्य आकर्शण आसाम के बांसों से बने घरेलु सामान ,महाराष्ट्र की शोलपुरी चादरें ,कोल्हा पूरी चप्पलें ,कश्मीरी साड़ियां व् सूट गुजराती साऊथ इन्डियन ,बनारसी व् भागलपुरी साड़ियां हैदराबादी मोती जूट नैकलेस ,कश्मीरी केसर ,व् बादाम गिरी लकड़ी के खिलौने चित्तूर वुडन व् नक्काशी का सामान मुख्य आकर्षण रहे ।इसके अलावा विभिन्न इलाकों से आये मशहूर खान पान के व्यंजन बनाने वाले कारीगरों ने अपने हुनर का परिचय देते हुए तरह तरह के व्यंजन लोगो के समक्ष पेश किये जिसका मौजूद लोगों ने भरपूर मजा लिया ।एन डी आर ऍफ़ के इस कार्यक्रम को सभी मौजूद लोगों और अतिथियों व् अधिकारीयों ने बखूबी ढंग से सराहा ।