नवरात्र का शुभारंभ 8 April से

download (23)एजेन्सी/चैत्र नवरात्र शुक्रवार (8 अप्रेल 2016 )से शुरू हो रहे हैं। इस दिन घरों-मंदिरों में शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से घट स्थापना की जाएगी। 

शास्त्रों के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना प्रात: काल में ही करना श्रेष्ठ माना गया है, लेकिन इस बार वैधृति योग होने से प्रात: काल घट स्थापना नहीं की जा सकेगी। 

शास्त्रों के अनुसार चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग में घट स्थापना वर्जित माना गया है। इस बार प्रतिपदा को सुबह 10.40 बजे तक वैधृति योग बन रहा है। ऐसे में घट स्थापना इस योग के बाद ही करना शास्त्र सम्मत रहेगा। 

ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार घट स्थापना अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12.13 से 1 बजकर 1 मिनट तक करना सबसे सर्वश्रेष्ठ रहेगा। 

साथ ही वैधृति योग के बाद सुबह 10.40 से 11.05 बजे तक अमृत के चौघडि़ए व दोपहर 12.37 से 2.10 बजे तक शुभ में भी घट स्थापना की जा सकेगी।

LIVE TV