दीपिका के साथ ये हरकत लाइव करेंगे विन डीज़ल, दुनिया देखेगी
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म xxx-the return of xender cage के को-स्टार विन डीज़ल के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों की बॉन्डिंग फिल्म की स्टिल्स में साफ़ देखी जा सकती हैं। ख़बरों की मानें तो टॉप दोनों में एक अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा का ये शो ‘कलर्स’ के लिए बन गई नई उम्मीद
दीपिका पादुकोण के साथ विन डीज़ल
विन डीज़ल भी दीपिका के साथ की पिक्स शेयर करना नहीं भूलते हैं। बहरहाल दोनों एक बार फिर से सेट पर साथ में हैं और विन डीजल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि वह दीपिका के साथ दोनों के ही फैंस से फेसबुक लाइव चैट करेंगे।
यह भी पढ़ें: Movie Review : सलमान की ‘फ्रीकी अली’ का जादू निकला फीका
दीपिका भी इस लाइव चैट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, इसलिए विन डीज़ल को हिंदी सिखा रही हैं। दीपिका का कहना है कि बॉलीवुड फैंस हमेशा से ही अपने स्टार से हिंदी में बात करना चाहते हैं।
विन को हिंदी सिखाने के लिए दीपिका ने सबसे पहले बोला, नमस्ते ! मैं तुम सब लोगों से बहुत प्यार करता हूँ।
आइए और देखिए दीपिका और विन का ये मसालेदार वीडियो…