
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दिल्ली (Delhi) की तैयारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने बताया कि आज मैंने विभिन्न विभागों के साथ ओमिक्रोन पर एक बैठक की। हमने अपनी टेस्टिंग क्षमता 3 लाख टेस्ट प्रतिदिन तक बनाई है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 26-27 हज़ार मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए। इस बार हम 1 लाख मामले प्रतिदिन से निपटने के लिए तैयार हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो टीम घरों में जाएंगी, अभी क्षमता 1000 मामले प्रतिदिन की है, इसे 1 लाख मामले प्रतिदिन तक ले जाएंगे। अगर 1 लाख घरों का भी प्रतिदिन दौरा करना पड़ा तो करेंगे। 2 महीने के लिए दवाइयों का स्टॉक तैयार किया जा रहा है। ऑक्सीजन का भी पूरा इंतजाम है।
बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 64 पहुंच गई है। हालांकि, इसमें से 23 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं। 64 मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। इस बैठक में होम आइसोलेशन के सिस्टम को और दुरुस्त करने की चर्चा हुई।