दिग्गज फुटबॉलर बनना चाहते हैं पेले
एजेंसी/ तुरिन : जुवेंटस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा पेले और डिएगो माराडोना की तरह दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहते हैं. फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से 2012 में इटली के क्लब जुवेंटस में शामिल होने के बाद से पहचान मिलने लगी है.
जुवेंटस में इस सत्र में सेरी ए लीग के मुकाबलों में दिए बेहतरीन प्रदर्शन के कारण पोग्बा ने बार्सिलोना, रियल मेड्रिड और बायर्न म्यूनिख जैसे शीर्ष यूरोपियन क्लबों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया है. वेबसाइट गोल डॉट कॉम के अनुसार पोग्बा ने कहा कि मैं पेले और माराडोना की भांति दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता हूं या फिर उनसे अधिक.
मैं यह नहीं कह राजा हूँ कि मैं सबसे सशक्त हूं, लेकिन मैं बनना चाहता हूं. पोग्बा का कहना है कि उन्हें हारना मंजूर नहीं और इसलिए वे बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं.