दिग्गज क्रिकेटर का ऐलान, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लूंगा संन्यास पर फैसला

images (3)एजेंसी/मुंबई।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिस गेल के संन्यास लेने के दावे के बीच अब एक और स्टार क्रिकेटर क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहा है।
 
दरअसल, आस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर शेन वाटसन ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में विचार करेंगे।
 
इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है और उम्मीद की जानी चाहिए कि उनकी टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी। हमारे पास खिताब जीतने का सुनहरा अवसर है। हमें उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।
 
आपको बता दें कि हाल ही में कैरेबियाई क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो दावा किया था कि गेल 36 साल के हो चुके है और टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद शायद ही वो किसी वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए।
LIVE TV