
हरगांव थाना झेत्र के मोहल्ला जोशी टोला निवासी मनोज पुत्र श्रीराम के यहाँ बीती रात्रि चोरो ने दरवाजे का ताला तोडकर कमरे में रखे दस हजार रुपये नकद, लगभग चालीस हजार के जेवर व कपडे चुराकर खाली बाक्स आंगन में डाल कर फरार हो गये।बताया जाता है कि मनोज जोशी अपने परिवार सहित कही बाहर गया हुआ था।थाने मे सूचना दे दी गई है।