विवादित बयान देने वाली मधु मिश्रा पद से बर्खास्त

एजेन्सी/  madhu-mishra_landscape_1459759323भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा को बीजेपी आलाकमान ने दलितों के खिलाफ विवादित बयान देने पर पद से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा उन्हें पार्टी से भी छह साल के लिए निकाल दिया गया है साथ ही पार्टी के सभी लोगों को ऐसे बयान न देने की चेतावनी दी गई है।

मधु मिश्रा ने को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान दलितों को जूता साफ करने वाला बताया था, इसी बयान को लेकर पार्टी ने उन पर ये एक्शन ल‌िया।

अलीगढ़ के रामलीला मैदान में रव‌िवार को परशुराम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ये ‌दल‌ितों के ख‌िलाफ अपमानजनक बयान द‌िया था।

 
उन्होंने कहा, साथियों आप सब यहां बैठे हैं। यहां पर विप्र बंधुओं के अलावा भी कुछ लोग बैठे हैं। मैं उनसे क्षमा मांगती हूं। आज तुम्हारे सिर पर बैठकर जो संविधान के सहारे राज कर रहे हैं। याद करो, वो कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे। वे आज तुम्हारे हुजूर हो गए हैं।

ये विवादित बयान देने के बाद मधु मिश्रा को चारों तरफ कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। इस बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी उन पर कार्रवाई करने की बात कही थी।

बयान के बाद उन्होंने माफी भी मांगी और कहा, मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया, अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं।

 
 
LIVE TV