इस वीडियो को सलमान ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान कह रहे हैं- ‘पहले तो उन सबको शुक्रिया कहना चाहूंगा जो पुलिस में और हेल्थ में काम कर रहे हैं और अपना समय कोरोना को दे रहे हैं। अपील यह है कि जो सरकार है यह आपके लिए और हमारे लिए, हम सबके लिए बोल रही है।’
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1241462024481067008
अभिनेता ने आगे कहा- ‘इसको गंभीरता से लो। यह कोरोनावायरस (Coronavirus) किसी को भी हो सकता है। बस में, ट्रेन में और मार्केट में हर जगह तो क्यों पंगे ले रहे हो। यह पब्लिक हॉलिडे नहीं है भाई, यह बड़ा ही सीरियस मामला है। यह सब बंद करो, मास्क पहनो, खुद को सुरक्षित रखो, अपने आप को साफ-सुथरे रखो। अगर किसी की जान बच रही है तो क्यों नहीं कर रहे आप। यह किसी की जिंदगी का सवाल है।’
आपको बता दें, कोरोना की वजह से फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई है। सोशल मीडिया के जरिए सभी सितारे प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं। साथ ही अपने आप को व्यस्त करने के लिए कुछ न कुछ करते हुए वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
22 मार्च को देश में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। वहीं, इटली में फंसे 263 भारतीय छात्र देश पहुंच गए हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू जारी है। जगह जगह सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।