तेज हवा और बारिश के बीच भूल भुलैया के ऊपर गिरा गुम्बद, टला बड़ा हादसा

लखनऊ: ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े में भूल भुलैया के ऊपर का गुम्बद बीती रात तेज हवा औऱ बारिश के बाद अचानक ही गिर गया। इस बीच एक गाइड मुशीर भी गुम्बद के मलबे की चपेट में आ गया और वह घायल हो गया। घायल गाइड को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश होने की वजह से सोमवार को आसिफी इमामबाड़े में सुबह से ही बड़ी तादाद में पर्यटकों भीड़ जुटी थी। शाम को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इसी बीच बारिश की वजह से भूल भुलैया के ऊपर बुर्ज के गुम्बद का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गुम्बद के गिरने के बाद वहां मौजूद हुसैनाबाद ट्रस्ट का कर्मचारी गाइड मुशीर घायल हो गया। घायल गाइड को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई अन्य व्यक्ति इस दौरान घायल नहीं हुआ।

इस बीच बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालिकी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने हुसैनाबाद ट्रस्ट और एएसआई पर ऐतिहासिक इमामबाड़े की देखरेख न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

LIVE TV