तूफान यागी के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम पर असर जारी, बदला गया कोलकाता-लखनऊ उड़ान का मार्ग

तूफान यागी ने दक्षिण-पूर्व एशिया में भारी तबाही मचाई है, लेकिन इसने भारत के मौसम को भी प्रभावित किया है।

इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता-लखनऊ उड़ान को बुधवार (18 सितंबर) को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि लखनऊ में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। जागरण मीडिया ने बताया कि खराब मौसम के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है, क्योंकि तूफान यागी ने दक्षिण पूर्व एशिया में भारी नुकसान पहुंचाया है।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-856 को बुधवार शाम 6:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरनी थी, लेकिन उड़ान शाम 7 बजे हुई। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के पास पहुंचने पर विमान को खराब मौसम के कारण उतरने से मना कर दिया गया। इसके बाद इसे वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया और रात 9:30 बजे वहां उतारा गया। रात 10 बजे इसने लखनऊ के लिए उड़ान भरी और रात 10:45 बजे वहां उतरा।

तूफ़ान यागी ने दक्षिण-पूर्व एशिया में कोहराम मचा दिया है और वियतनाम, म्यांमार जैसे देशों में भारी नुकसान पहुँचाया है। अल-जज़ीरा ने बताया कि तूफ़ान यागी के कारण आई बाढ़ के कारण म्यांमार में 226 लोगों की मौत हो गई है।

LIVE TV