तालिबान के चंगुल से आजाद हुआ अफगानिस्तान का खान अबद जिला
काबुल। अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने कुंदुज प्रांत के खान अबद जिले को तालिबान के चंगुल से मुक्त करा लिया है। इससे पहले, तालिबान ने इस जिले पर कब्जा जमा लिया था।
तालिबान के चंगुल से आजादी
प्रांतीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद कासिम जंगलबाग ने बताया, “सुरक्षाबलों ने शनिवार दोपहर को अभियान चलाकर तालिबान को रात तक यहां से खदेड़ने पर विवश कर दिया।”
गौरतलब है कि शनिवार सुबह से जारी इन संघर्षो में लगभग 23 आतंकवादियों को मार गिराया गया और 30 घायल हो गए।
गौर हो कि, अफगानिस्तान पिछले कुछ सालों से लगातार तालिबान के द्वारा फैलाई जा रही अशांति और आतंकवाद को झेल रहा है|