
तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें वह चुनावी दौरे के समय मशरूम बिरयानी खाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बीते हफ्ते राहुल गांधी तमिलनाडु के दौर पर गए थे जहां उन्होंने कई जनसभाओं का संबोधन किया साथ ही कई लोगों से मुलाकात भी की।

बता दें कि राहुल गांधी एक यू-ट्यूब चैनल के शो पर पहुंचे जहां उनका खूब स्वागत किया गया। शो के दौरान राहुल गांधी ने बिरयानी बनाने वाले तमाम लोगों से बातचीत भी की। वहीं बन जाने पर उन्होंने मशरूम बिरयानी का स्वाद भी चखा। राहुल गांधी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यदि बात करें ‘विलेज कुकिंग चैनल’ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो की तो अब इसे लाखों लोगो देख चुके हैं।
आपको बता दें कि राहल गांधी के इस वीडियो को तमिलनाडु की कांग्रेस विंग के ट्विटर हैंडल पर भी रिट्वीट किया गया है। वहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते समय विलेज कुकिंग चैनल ने लिखा कि ह दिन उनके लिए काफी बड़ा है। राहुल गांधी ने उनकी कुकिंग को ज्वाइन किया और साथ ही शो के सदस्यों का उन्होंने हौसला बढ़ाया। थोड़ी देर बाद इस वीडियो में राहुल गांधी नजर आते हैं और वीडियो के अंत तक वे लोगों से ही बातचीत करते रहते हैं। वहीं राहुल गांधी ने उन लोगों के साथ बिरयानी का लुत्फ उठाया।