तन्जील हत्या काण्ड मुनीर के घर चस्पा हुआ कुर्की का नोटिस
स्योहारा
एनआईए डीएसपी मरहूम तन्जील हत्या काण्ड में पुलिस द्वारा बताये जा रहे मुख्य आरोपी मुनीर के सहसपुर स्थित घर पर आज पुलिस द्वारा ‘अभियुक्त व्यक्ति की हाजरी की अपेक्षा करने वाली उदघोषणा धरा (82) द.प.स ,मुनीर पुत्र मेहताब मोहल्ला मोल्वियान कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा बिजनौर में चस्पा किया गया जिसमे लिखा हुआ है आरोपी पर मुकदमा 166/76,,302,,120B,,और आईपीसी धारा के तहद दर्ज किया गया था दिनाँक 25/04/2016 को मुख्य न्यायिक मजिस्टेट बिजनौर की आज्ञा से ये कुर्की नोटिस चस्पा किया गया।