रंगून के फ्लॉप के बाद भी नहीं बदले ‘क्वीन’ के तेवर, परेशान डायरेक्‍टर ने छोड़ी फिल्‍म  

क्वीन कंगनामुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना के तेवर दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बॉक्‍स ऑफिस की क्वीन से ज्‍यादा वह ड्रामा क्वीन बनती जा रही हैं। कभी अपनी रिलेशनशिप की वजह से तो कभी किसी बॉलीवुड हस्‍ती से विवाद की वजह से, कंगना सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उनके बर्ताव की वजह से उनकी फिल्म के डायरेक्‍टर को ही फिल्‍म से किनारा करना पड़ गया।

ऐसा पहली बार नहीं कि उनकी फिल्‍म के किसी डायरेक्‍टर को उनकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है। कंगना की पिछली फिल्‍म ‘रंगून’ के डायरेक्‍टर को भी कंगना के इस बर्ताव से काफी परेशानी हुई थी। सिर्फ डायरेक्‍टर ही नहीं कंगना के रवैये से उनकी टीम भी खुश नहीं रहती है। यही कारण था, कि उनको ‘तनु वेड्स मनु’ की अगली सीरीज से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था।

हाल ही में कंगना की अपकमिंग फिल्‍म ‘रानी लक्ष्‍मीबाई’ के डायरेक्‍टर केतन मेहता, कंगना की नई-नई शर्त और दखलअंदाजी से परेशान होकर फिल्‍म छोड़ दी है। हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग के बाद कंगना, केतन की फिल्‍म का शूट करने वाली थीं। लेकिन कंगना की इस फिल्म के लिए बढ़ती शर्ते केतन के लिए परेशानी का कारण बन गईं। कंगना को फिल्‍म से अलग करने की बजाय डायरेक्‍टर ने खुद अलग होना ठीक समझा।

खबरों के मुताबिक, जब कंगना को फिल्‍म ऑफर की गई थी, तब से ही उन्‍होंने दखलअंदाजी करना शुरू कर दिया था। वह फिल्‍म की स्क्रिप्ट में हाथ आजमाना चाहती थीं। उनकी इस बात पर तो डायरेक्‍टर ने हामी भर दी थी। लेकिन कंगना यहीं पर नहीं रुकीं उन्‍होंने इसके आगे भी अपनी शर्तो का पिटारा खुला रखा। कंगना इस फिल्‍म को को-डायरेक्‍ट भी करना चाहती थीं। जिसपर केतन बिल्‍कुल भी सहमत नहीं थे।

कंगना अपनी फिल्‍म ‘क्वीन’ की सफलता के बाद से ही ऐसी दखलअंदाजी कर रही हैं। गौरतलब है कि ऐसी ही हरकत उन्‍होंने विशाल भारद्वाज के साथ भी की थी, जिसका नतीजा यह रहा कि फिल्‍म ‘रंगून’ को बॉक्‍स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी।

इस पूरे मामले के बाद अब इस फिल्‍म को ‘गब्‍बर अज बैक’ के डायरेक्‍टर कृष डायरेक्‍ट करेंगे। फिल्म का नाम बदलकर अब ‘रानी ऑफ झांसी’ कर दिया गया है।

LIVE TV