ठाकुरगंज में पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़े दो पक्ष, पुलिस पर पथराव

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

ठाकुरगंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में बवाल ईतना बढ़ ग्या कि पथराव हो गया दो युवकों के  पुराने विवाद में जमकर पथराव हुआ जिसमें एक पुलिस कर्मी औऱ नागरिक घायल होगये मामला बढ़ता देख कई थानो की फोर्स बुला ली गई.पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

पथराव

तीन घंटे चले बवाल को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए हालांकि अब पुलिस ने मामला शांत करा कर एहतियातन इलाके में भारी फोर्स लगा दी है।

पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र दौलतगंज क़ा जहां दो युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ंत होगई देखते ही देखते दोनो पक्षों के दर्जनो लोग इकट्ठा हो गये.

बात इतनी बढ़ गई की पथराव शुरू हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पत्थर बाज़ी शुरू कर दी.

लखनऊ के प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा, EC ने रखी थी 70 लाख की सीमा

किसी तरह पुलिस मोर्चा संभाल उपद्रवियों को खदेड़ दिया हालांकि इस पूरे मामले में दो लोग घायल होगये हैं.

मौके पर पहुंचे एसपी पक्षिम ने बताया उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

LIVE TV