ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, 2 की मौत
गोंडा बलरामपुर मार्ग ग्राम संज्वल क़रीब 7:15 बजे भारत गेस के ट्रक सं up 33 A 7283 ने बाइक सवार तीन लोगो को टक्कर मार दी जिसमे दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हों गई बाइक लड़की के पिता राम करण ओझा उम्र (40) चला रहे थे जो अभी गम्भीर रूप से घायल है गोंडा रेफर मरने वाली लड़कियों की उर्म 9 व 12 वर्ष है.