अब उड़ने के लिए जरूरी होगा आधार, खत्म होगा बोर्डिंग पास का झंझट!

नई दिल्ली। देश में बढ़ती आधार की अनिवार्यता के बीच सरकार विमान यात्रियों के लिये ‘आधार’ आधारित बुकिंग एवं बोर्डिंग प्रणाली ला सकती है। इससे यात्री की उंगली ही उसका टिकट और बोर्डिंग पास बन जायेगी।

नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने कहा, आधार कार्ड से टिकट बुकिंग का प्रायोगिक चरण सफल रहा है और अब विमानन उद्योग के विभिन्न पक्षकार इस बारे में गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आधार से जुड़े बॉयोमेट्रिक डाटा से ही यात्री की पहचान होगी। इसका मतलब है कि यात्री को उसकी उंगली के निशान से पहचाना जायेगा और उसी आधार पर उसे विमान में सवार होने दिया जायेगा। इस प्रणाली से कागज़ का इस्तेमाल बहुत हद तक बच पायेगा और तमाम प्रक्रियायें सरल हो पायेंगीं।

रेलवे के टिकट भी आधार कार्ड के माध्यम से बुक करने को अनिवार्य करने की एक योजना पर विचार किया जा रहा है। सरकार आधार कार्ड को अनेक सेवाओं से जोड़ कर नागरिक सेवाओं को आसान बनाने का प्रयास कर रही है।

LIVE TV