झांसी पहुंचे CM योगी, कहा- हम मजबूती से लड़ रहे कोरोना की लड़ाई

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में अब 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलों का भ्रमण कर रह रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को वह उत्तर प्रदेश के झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। साथ ही झांसी मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों से बातचीत की।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में आज रिकॉर्ड 3,17,000 टेस्ट हुए हैं। अब तक हमने 18-44 साल की उम्र के 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई है। हम 1 जून से 75 जनपदों में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू करेंगे।

मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था यह सबसे बड़ा कोरोना ग्रसित प्रदेश बन जाएगा, यहां 25 अप्रैल से 10 मई के बीच प्रतिदिन एक लाख केस आएंगे। लेकिन हमने इस संक्रमण से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी और यह समस्या नहीं आने दी। कोरोना वॉरियर्स और जनता के सहयोग से हम मजबूती से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। 

LIVE TV