घर में सगाई, कार में खेल रहे थे तीन बच्चे, दो का घुटा दम

झज्जर (हरियाणा)। झज्जर के डीघल गांव के तीन बच्चे खेलते-खेलते एक कार में घुस गए। कार में अचानक सेंट्रल लॉक लगने के कारण दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के दौरान परिजन घर में चल रही सगाई की रस्म में व्यस्त थे।

झज्जर में सगाई के दौरान हादसा

डेढ़ घंटे बाद जब परिजनों को अपने बच्चों की याद आई तो उन्होंने बच्चों को ढूँढना शुरू किया। करीब पांच बजे प्लॉट मालिक ने बताया की बाहर खड़ी कार में बच्चें बेहोश। किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर परिवार वालों ने बच्चों को बाहर निकाला। परिजन बच्चों को डीघल सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। यहाँ चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर एक को वेंटिलेंटर पर रखा है।

दो बच्चों की मौत हो जाने से राजेंद्र चांद सिंह और अशोक के घर में कोहराम मच गया। गांव के ग्रामीण मृतक के परिजनों के घर सांत्वना देने पहुंचे, जहाँ वे भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

जानकारी के अनुसार गांव डीघल निवासी राजेन्द्र के घर में उसके बेटे प्रवीण की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। सगाई समारोह में आस-पास के बुर्जग व रिश्तेदार घर पहुंचे हुए थे और घर में मंगल गान हो रहा था। इसी दौरान राजेन्द्र के भाई चांद सिंह का बेटा यकीन(7), परिवार के ही अशोक का पुत्र रितिक (7)और अनुज का पुत्र यश(3) खेलते-खेलते पास के प्लॉट में खड़ी कार में घुस गए थे।

LIVE TV