झकझोर कर रखे देने वाली घटना, रातभर शव को रौंदते रहे वाहन, सुबह दिखा ऐसा मंजर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक व्यक्ति का शव हाईवे पर पड़ा रहा। जिसपर पूरी रात वाहन गुजरते रहे। लेकिन किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में जब सुबह हुई तो अज्ञात शव के सिर्फ चीथड़ें दिखाई पड़े।

ये पूरी घटना ग्वालियर-झांसी हाईवे की है। यहां टेकनपुर के पास वाले हाइवे के स्ट्रेच पर सुबह लोगों ने मांस के लोथड़े बिखरे हुए देखे। थोड़ी दूर जाने पर दिखा कि मांस के लोथड़े किसी पशु नहीं बल्कि एक इंसान के हैं क्योंकि उसका एक हाथ ही था जो कोहनी के नीचे पूरा बचा हुआ था जबकि बाकी शरीर के चीथड़े हाईवे पर काफी दूर तक चिपके पड़े थे। माना जा रहा है कि शव की यह दुर्दशा इस हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों के रात भर गुजरने की वजह से हुई है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पहले तो यातायात को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया और फिर शव के टुकड़ों को पॉलिथीन में लेकर फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेज दिया है। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल इसे हादसा मानकर चल रही है।

LIVE TV