…तो इस फिल्म की कॉपी है ‘द वॉकिंग डेड’

लॉस एंजेलिस| दिग्गज फिल्मकार जॉन कार्पेटर ने जॉम्बी थीम पर आधारित टेलीविजन श्रृंखला ‘द वॉकिंग डेड’ की आलोचना की है। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्पेटर ने ‘डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट’ पर कहा, “जॉर्ज रोमेरो ने 1968 में वह फिल्म बनाई थी (नाइट ऑफ द लिविंग डेड) और उन्होंने उसी की नकल की है।”

जॉन कार्पेटर

जॉन कार्पेटर ने बताया

उन्होंने कहा, “और वे अभी भी उसी की नकल कर रहे हैं।”

‘असॉल्ट ऑन प्रीसिंक्ट 13’, ‘द फॉग’ और ‘द थिंग’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर 68 वर्षीय फिल्मकार का मानना है कि डरावनी फिल्मों की शैली को ‘एक नए पुनरुत्थान और एक नई शुरुआत की जरूरत है।’

यह  भी पढ़ें; आखिर सुशांत को उठाना ही पड़ा ये कदम

कार्पेटर ने कहा, “डरावनी फिल्में सिनेमा की शुरुआत के समय से बनती रही हैं। इनमें से ज्यादातर बुरी हैं, कुछ औसत हैं और कुछ फिल्में ही सचमुच अच्छी हैं।”

उन्होंने कहा, “डरावनी फिल्मों में बदलाव भी आता है। इनमें फिर से बदलाव आएगा।”

यह भी पढ़ें; बिपाशा को याद आई करण की पुरानी शादियां, फिर बन गईं दुल्हन

यह भी पढ़ें; बॉलीवुड के दबंग खान को दी इस शख्स ने मात

LIVE TV