जेल से लौटने के बाद रिया चक्रवर्ती ने घरवालों से किया इन बातों का खुलासा

सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग मामले में रिया के खिलाफ सुबूत मिलने पर उन्हें जेल हो गयी थी । जेल में लगभग एक महीने काटने के बाद बुधवार को बांबे हाई कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है । पर हाई कोर्ट के इस फैसले से सुशांत के घरवाले और उनके फैंस खुश नहीं हैं । जेल से निकलने के बाद जब रिया घर पहुचीं तो उन्होंने अपने घरवालों से कुछ बातों का खुलासा किया । जिसकी जानकारी रिया चक्रवर्ती की मां संध्या चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में दी ।

संध्या चक्रवर्ती ने बताया कि जब रिया जेल से घर वापस आई तो रिया ने उनसे सबसे पहले क्या कहा । रिया ने अपने माता पिता से मजबूत रहने को कहा । और साथ ही ये भी कहा कि , आप दुखी क्यों होते हैं, हमें मजबूत होना होगा और इससे लड़ना होगा।’ संध्या चक्रवर्ती ने रिया के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी जिन चीजों से निकली है, अब वो उन सबसे कैसे उभरेगी?

इंटरव्यू में बात करते हुए रिया की मां ने आगे कहा, ‘मुझे उसकी थैरेपी करवानी पड़ेगी ताकि वो इस ट्रॉमा से बाहर निकल सके और जिंदगी को दोबारा जी सके। क्योंकि ये कानूनी लड़ाई लंबी चलने वाली है। इस बात का सुकून है कि वो जेल से बाहर आ गई है ।

LIVE TV