जेएनयू के खालिद ने खुलेआम लगाए देशविरोधी नारे, ये रहा सबूत

जेएनयू के खालिदनई दिल्ली। देशद्रोह के आरोपी छात्र उमर खालिद ने हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय आतंकी बुरहान वानी का खुलेआम समर्थन किया हैं। खालिद ने वानी की तुलना अर्जेंटीना मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है।

जेएनयू के खालिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘चे ग्वेरा ने कहा था- अगर मैं मर जाऊं और कोई दूसरा मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहे तो मुझे परवाह नहीं,  लेकिन ऐसे ही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे।’

खालिद ने आगे लिखा, ‘बुरहान को मौत से डर नहीं था। वह बंदिशों में जीने वाली जिंदगी से डरता था। उसने इसका विरोध किया। उसने आजाद इन्सान के तौर पर जिंदगी जिया और आजाद होकर ही मरा।

जेएनयू के खालिद ने फिर उगला जहर

जेएनयू के खालिद आगे लिखा ‘भारत! तुम उन लोगों को किस तरह हराओगे जिन्होंने अपने डर को हरा दिया है?’ जेएनयू छात्र नेता ने कहा- ‘रेस्ट इन पावर बुरहान! कश्मीर के लोगों के साथ पूरी सहानुभूति।’

 

चे ग्वेरा से अर्जेंटीना के मार्क्सवादी क्रांतिकारी थे। उन्होंने क्यूबा की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनकी मृत्यु के बाद से इनका चेहरा दुनियाभर में सांस्कृतिक विरोध एवं वामपंथी गतिविधियों का प्रतीक बन गया। चे ग्वेरा 1959 में क्यूबा की फिदेल कास्त्रो सरकार के मंत्री के तौर पर भारत दौरे पर आए थे। यहाँ से जाने के बाद उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तारीफ की थी।

जेएनयू के खालिद पर 9 फरवरी की रात को कैंपस में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी मनाने के साथ ही देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है। इसी मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अनिर्बान समेत 21 छात्रों के नाम जुड़े थे।

LIVE TV