पुतिन ने जीती बाजी और ओबामा रहे देखते

जी 20 वार्ता जी20 वार्ता के दौरान विश्‍व के 20 देशों ने हिस्‍सा लिया। वार्ता के दौरान ऐसे कई मौके आये जब पूरा माहौल एक ड्रामे की तरह नजर आया। चीन में इस दो दिवसीय वार्ता की शुरुआत ही तब हुई जब अमरिका और चीन के बीच तनातनी चल रही थी।

सोमवार को सोशल मीडिया पर दो जी20 सम्‍मेलनों को जोड़कर खूब देखा गया। ट्विटर पर एक फोटो डाली गयी, जिसमें पिछले जी20 सम्‍मेलन और इस सम्‍मेलन की फोटो को रोचक ढ़ग से पेश किया गया। फोटो का रोमांच इसलिए देखा गया क्‍योंकि दोनों ही फोटो एक दूसरे के विपरीत हैं। सभी 20 सदस्‍यों की एक साथ लिये गये इस फोटो में एक मौका ऐसा आया जिसको पिछले साल के जी20 से जोड़ कर देखा गया।

2015 के फोटो में यूएस के राष्‍ट्रपति और तुर्की के राष्‍ट्रपति ऐरडोगन एक दूसरे से हंस कर बातचीत कर रहे हैं। जिनको रूस के राष्‍ट्रपति टकटकी लगाकर निहार रहे हैं। वहीं इसके विपरीत 2016 में पुतिन और ऐरडोगन आपस में बात कर रहे हैं जिन्‍हें ओबामा निहार रहे हैं।

यह सारा परिदृश्‍य अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति के चुनाव से जोड़कर देखा जाये तो आपको भी सारी बात समझ में आ जायेगी। माजरा बहुत ही रोचक नजर आयेगा और आप भी अपनी निगाहें नहीं हटा पायेंगे। यह फोटो अरब के चैनल की एक रिपार्टर जेनन मौउसा ने ट्विटर पर जारी की। जो कि अब सोशल मीडिया पर छा रही है।

LIVE TV