जीआरएसई में डिजाइन असिस्‍टेंट पदों पर वेकेंसी, 14 नवंबर से पहले करें आवेदन

जीआरएसईनई दिल्ली। गार्डन रीच शिपबिल्‍डर एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने अस्‍थायी या स्थायी आधार के माध्यम से 22 डिजाइन असिस्‍टेंट (सुपरवाइजर) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यदि आप जीआरएसई भर्ती के साथ कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है। जीआरएसई भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।

जीआरएसई भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2017 है। जीआरएसई भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद डिजाइन असिस्‍टेंट (सुपरवाइजर)।

योग्‍यता डिप्लोमा।

स्थान कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। जीआरएसई भर्ती,जीआरएसई

यह भी पढ़ें: IBPS में निकली बंपर वैकेंसी, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

अंतिम तिथि 14 नवंबर 2017

आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या HR/SUP: 01/2017.

आधिकारिक वेबसाइट www.grse.nic.in

कुल पद 22 पद

पद का नाम डिजाइन असिस्‍टेंट (सुपरवाइजर)।

डिसिप्‍लेन वाइज भर्ती

1- इंजीनियरिंग – 08 पद

2- एल एंड डब्ल्यू – 06 पद

3- हल/ हल आउटफिट – 07 पद

4- आईटी – 01 पद

जीआरएसई भर्ती 2017 के लिए योग्‍यता मानदंड

योग्‍यता यांत्रिक / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / सिविल / आईटी इंजीनियरिंग / कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

वेतन 9900-23300 रुपये प्रति माह।

आयु सीमा 01 अक्टूबर 2017 को अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।

यह भी पढ़ें:  व्यापम एमपीपीईबी में 9235 पटवारी पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की किसी भी शाखा में बैंक चालान मोड से 450 रुपये। एससी / एसटी / पीएच / आंतरिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट में उनका प्रदर्शन।

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी 2017 से 14 नवंबर 2017 तक वेबसाइट www.grse.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 25 नवम्बर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते हैं।

पता पोस्ट बॉक्स नंबर 3076, लोदी रोड, नई दिल्ली – 110003

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV