जापान में दौड़ेगीअदृश्य ऐसी ट्रेन
एक ओर जहां भारत जापान के सहारे बुलट ट्रेेन का सपना देख रहा है, वहीं जापान अपने ट्रांसपोर्ट सिस्टम में इस कदर और भी आगे निकल जाने की तैयारी में है, जिसे बारे में सुनकर या कहें जिसे देखकर दुनिया हैरत में जरूर पड़ जाएगी।
जापान की मशहूर आर्किटेक्ट काजुयो सेजिमा एक ऐसी ट्रेन बनाने में जुटी हैं, जो दौड़ते वक्त लगभग दिखाई ही नहीं देगी। ट्रेन चलती रहे और दिखाई भी ना दे, ये बात इस वक्त तो किसी को भी हैरान ही करेगी। लेकिन सेजिमा ने अपनी आर्किटेक्चरल फर्म सना के साथ चौंकाने वाला काम करने में लगातार जुटी हुई हैं।
बताया ये भी जा रहा है कि ऐसे ट्रेन के निर्माण में सिइएबु नाम की कंपनी भी मदद कर रही है। सिइएबु बेमिसाल होटलों और ट्रेनों के निर्माण के लिए एक मशहूर कंपनी है। माना जा रहा है कि सेजिमा सिइएबु के 100 पूरे करने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में इस ट्रेन को पेश कर सकती है। यानी ये ट्रेन साल 2018 में पटरी पर दौड़ सकती है।
काजुयो सेजिमा द्वारा आर्किटेक्ट यह ट्रेन टोक्यो को जापान के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी। सेजिमा मानती हैं कि उनकी प्रस्तावित ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को घर जैसी सहूलियत देना उनका लक्ष्य है, ताकि वो बार-बार इस ट्रेन का इस्तेमाल करना पसंद करें।