जान बचाने वाली महिला ने की आठ लोगों की हत्या

आठ लोगों ओटावा| कनाडा की एक नर्स पर 2007 से 2014 के बीच सहायता केंद्र में रहने वाले आठ लोगों की मौत के आरोप लगाए गए हैं। ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने मंगलवार को प्रेस सम्मेलन में कहा कि एलिजाबेथ ट्रेसी मे वेटलॉफर पर 75 से 90 वर्ष आयु वाले आठ लोगों को जहर देने का आरोप है।

‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार, 49 वर्षीय एलिजाबेथ की मंगलवार बुडस्टॉक में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेशी हुई थी। एलिजाबेथ को आठ लोगों की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 133 रुपए में घूम आएं यूरोप, ऑफर सीमित समय के लिए

पुलिस ने एक बयान में कहा कि वुडस्टॉक पुलिस को 29 सितंबर को सूचना मिली कि यह नर्स कई रोगियों की हत्या में लिप्त है, जिस आधार पर हमने एलिजाबेथ को गिरफ्तार किया।

वुडस्टॉक में केरेसेंट केयर नर्सिग एंड रिटायरमेंट होम में भर्ती इन लोगों में 84 वर्षीय जेम्स सिलकॉक्स, 84 वर्षीय मौरिस ग्रैनट, 87 वर्षीय ग्लेडिस मिलार्ड, 95 वर्षीय हेलेन मेथेसन, 96 वर्षीय मैरी जुराविंस्की, 90 वर्षीय हेलेन युंग, 79 वर्षीय मौरीन पिंकेरिंग शामिल थे।

इसके अलावा लंदन के मीडो पार्क लांग टर्म केयर में 75 वर्षीय अर्पाद होरवाथ रहते थे। इनकी 31 अगस्त, 2014 को मौत हुई थी, जिसे एलिजाबेथ का आखिरी शिकार माना गया है।

LIVE TV