
सनी लियोनी अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके बाद अचानक वो ट्रेंड में आ गईं। दरअसल शेयर की गई तस्वीर में सनी जेसीबी पर चढ़कर फोटोशूट करवा रही हैं।

वहीं इतना ही नहीं सनी से फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- करियर चेंज।सनी ने जैसे ही ये फोटो शेयर की ट्विटर पर जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) का वीडियो ट्रेंडिंग में आ गया। बड़ी संख्या में लोग जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) को लेकर चर्चा करने लगे। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बन रहे है। आइए आपको दिखाते हैं कुछ फनी मीम्स।