जानिए पाकिस्तान पर बाज की नजर रखेंगे ये सैटेलाइट…

नई दिल्ली : पाकिस्तान और उसके आतंकी ठिकानों पर नजर रखने के लिए भारत कई नए सेटेलाइट को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके लिए रूपरेखा को तैयार भी कर लिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अगले 10 महीनों में 5 ऐसे उपग्रहों को लॉन्च करेगा जिससे पाकिस्तान समेत धरती के कई हिस्सों पर नजर रखी जा सकेगी।

 

PAKISTAN

 

खबरों के मुताबिक इन सभी पांच सैटेलाइटों का प्रयोग खुफिया जानकारी रखने और सीमा पर चौकसी बनाने के लिए किया जाएगा। इन सभी उपग्रहों को साल 2020 तक लॉन्च किए जाने की योजना है।

 

गुजरात से भाग कर आये शख्स ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से की आत्महत्या, तीसरी मंजिल से लगायी छलांग !

वहीं इनमें से चार उपग्रह रीसैट श्रेणी के एक कार्टोसैट सीरीज का है। इसके अलावा तीन अन्य उपग्रह भी लॉन्चिंग के कतार में खड़े हैं जो जीसैट सीरीज के हैं।
कहा जाता है कि पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए इन उपग्रहों से खुफिया जानकारी जुटाई गई थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

गुजरात से भाग कर आये शख्स ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से की आत्महत्या, तीसरी मंजिल से लगायी छलांग !

 

दरअसल रीसैट उपग्रह से किसी भी मौसम में धरती की तस्वीरें ली जा सकती हैं। इसके जरिए आसमान से दिन और रात दोनों समय जमीन से तीन फीट की ऊंचाई तक की साफ तस्वीरें ली जा सकती हैं।

 

रीसैट सीरीज के उपग्रहों की जरुरत 26/11 आतंकी घटना होने के बाद महसूस की गई थी। रीसैट 1 को इसरो ने 26 अप्रैल 2012 को प्रक्षेपित किया था।
कार्टोसेट अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है।

 

जिससे पृथ्वी के किसी भी हिस्से की सबसे साफ तस्वीर ली जा सकती है। कहा यह तक जाता है कि इससे धरती पर खड़े किसी व्यक्ति के कलाई में बंधी घड़ी के समय को बताया जा सकता है।

वहीं जीसैट सीरीज के 14 सेटेलाइट इस समय अंतरिक्ष में कार्यरत हैं। इनका उपयोग संचार के लिए किया जाता है। जिसमें से कुछ सैटेलाइट का प्रयोग सेना भी अपने संचार के लिए करती है।

 

LIVE TV