
सोशल मीडिया का आजकल बड़ा ही ट्रेंड चल रहा हैं। जिसको देखो वहीं सोशल मीडिया का दिवना हो रहा हैं. वहीं बतादें की अभी हाल ही में सोशल मीडिया से जुड़ी हुई एक एप लांच हुई हैं जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

देखा जाये तो सोशल मीडिया से जुड़ी फेस एप अचानक से वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया पर फेस एप की मदद से लोग अपने बुढ़ापे की फोटो बनाकर शेयर कर रहे थे, हालांकि कुछ दिन बाद ही यह मामला ठंडा हो गया।
लेकिन वहीं अब एक ऐसा ही फेस स्वैपिंग एप आया है जो काफी वायरल हो रहा है। यह एप किसी का भी चेहरा बदलकर उसे हीरो बना सकता है। आइए जानते हैं इस एप के बारे में…
एप का नाम है ZAO जो चीन में काफी वायरल हो रहा है। यह एप फिलहाल सिर्फ आईफोन के लिए ही मौजूद है। ZAO एप आपके चेहरे को किसी सेलेब्रिटी के चेहरे में बदलता है। खास बात यह है कि ZAO के जरिए किसी वीडियो में भी किसी का चेहरा किसी हीरो के चेहरे से बदला जा सकता है।
जहां इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एप स्टोर पर पब्लिश होने के कुछ घंटों बाद वायरल हो गया है और हालत यह है कि ज्यादा ट्रैफिक के कारण एप का सर्वर ही क्रैश हो गया।
दरअसल इस एप को लेकर कुछ एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि इस एप के जरिए किसी भी वीडियो या फोटो में चेहरा बदला जा सकता है। ऐसे में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है कि वीडियो या फोटो असली है या नहीं।
लेकिन इस एप को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाना होता है और अपवी फोटो अपलोड करनी होती है। इसके बाद एप पर दिख रहे सेलेब्रिटीज के वीडियोज में से किसी एक को चुनकर आप वीडियो में दिख रहे सेलेब्रिटीज की जगह अपना चेहरा दिखा सकते हैं।