अपराधियों के निशाने पर आए भाजपा नेता, विधायक पर चली गोली, एक गिरफ्तार

जानलेवा हमलापटना। बिहार के बख्तियारपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रणविजय सिंह पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए। पुलिस के अनुसार, विधायक रणविजय सिंह दोपहर में बख्तियारपुर के समीप अपने होटल में बैठे थे, तभी दो बाइक पर सवार होकर आए पांच-छह युवक होटल के सामने रुके और विधायक को अपशब्द कहते हुए उहें निशाना बनाकर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें :- मुलायम की बहू ने की अखिलेश से गद्दारी, पीएम मोदी के साथ ली….

विधायक जान बचाकर मौके से भागे और होटल के एक कमरे में छिप गए। इस घटना के तुरंत बाद विधायक के अंगरक्षक ने मोर्चा संभाल लिया, लेकिन बदमाश भागने लगे। लोगों ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।

बख्तियारपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि विधायक के लिखित बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी बख्तियारपुर थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें सादवृक्ष यादव को नामजद और अन्य पांच-छह अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :- शिवसेना ने बीजेपी से तोडा 25 साल पुराना नाता, उद्धव बोले हमारे 25 साल हुए बर्बाद

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति सादवृक्ष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

इधर, विधायक ने बताया कि ठेकेदारी मांगने को लेकर आरोपी आए दिन फोन कर उन्हें धमकाता था, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी थी।

इस घटना से विधायक समर्थकों में रोष है।

LIVE TV