जल्द ही हिंडन को साफ करने के लिए योजना जमीनी स्तर पर लागू होगी: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद के आगे बटालियन एनडीआरएफ में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के डीएम, सीडीओ और नोडल अधिकारी एडिशनल कमिश्नर चैत्रा वी. भी मौजूद रही। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने भी पौधरोपण किया है। जिले का आज पौधरोपण का लक्ष्य साढ़े 7 लाख रखा गया हैं। जिसमे शहर के अलग अलग स्थानों पर सरकारी संस्थान नगर निगम के अलावा जीडीए ने जिले में पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जाना हैं।

जनरल वीके सिंह ने पौधरोपण करने के बाद मीडिया को बताया कि देश मे ग्रीन कवर को बढ़ाया जाना है। प्रदूषण, पर्यावरण में हो रहे बदलाव के लिए ये बेहद जरूरी हैं। हिंडन नदी की सफाई के लिए उन्होंने बड़े स्तर पर योजना बनाकर केंद्र सरकार को सौंपा गया है। जल्द ही हिंडन को साफ करने के लिए योजना जमीनी स्तर पर लागू होगी। आपको बता दें कि हाल ही में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हिंडन नदी के पानी की गुणवत्ता इस श्रेणी में रखी गई है जो कि सबसे खराब है।

LIVE TV