
बीते दिनों यूपी सहित पूरे देश में NRC-CAA को लेकर हुए हिंसात्मक प्रदर्शन से माहौल अशांत हो गया था, लेकिन अब कुछ ऐसे वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहें हैं जिसमें हिंसा को भड़काने का जोर दिया जा रहा है.
हिंसा भड़काने का वीडियो आया सामने-
आपको बता दें कि देश में हिंसा को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जिनसे साफ हो रहा है कि गैंगरेप या नागरिकता कानून जैसे संवेदनशील मसले पर विरोध-प्रदर्शन को हिंसक बनाया गया. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उड़ीसा के कांग्रेस नेता प्रदीप मांझी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए हिंसा का रास्ता अपनाने को कह रहे हैं.
वीडियो में उन्हें साफ-साफ कहते हुए सुना जा सकता है-पेट्रोल-डीजल तैयार रखो और सब कुछ फूंक दो, जला दो उड़ीसा. इस वीडियो को बीजेपी की आईटी सेल के सर्वेसर्वा अनिल मालवीय ने भी ट्वीट किया है. इसके अलावा कई स्थानीय चैनल्स भी इस वीडियो को दिखा रहे हैं.
इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नागरिकता कानून के के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में सिर्फ किसी एक समुदाय दोषी नहीं बल्कि इसका राजनीतिकरण हो गया है। जिसकी वजह से जगह-जगह दंगे भड़के और लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया।