जमीनी विवाद में प्रधान ने किया हमला, प्रधान सहित तीन गिरफ्तार

REPORT- LAV KUMAR SINGH/ETAWAH

इटावा जिले में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक बाद एक जमीनी विवादों में हुई मौतों से भी पुलिस सबक नहीं ले रही है। हाल में थाना चौबिया क्षेत्र के संतोषपुर गांव में दो युवकों के बीच एक प्लाट को लेकर गोलीबारी हुई थी जिसमें एक युवक को अस्पताल में मौत हो गयी थी। अब इसी मामले में एक बार फिर प्रधान सहित तीन लोगों ने देर रात मृतक के घर पर हमला बोल दिया।

थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संतोषपुर मौजा उनवा संतोषपुरा में बीती 4 अगस्त को जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी। गौरव शाक्य का जमीन को लेकर विवाद नौरतन भदौरिया से हुआ था।उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई थी।जिसमें गोली लगने से गौरव शाक्य घायल हो गया था।

जमीनी विवाद

जबकि लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से नौरतन भदोरिया घायल हो गया था। दोनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय नौरतन भदोरिया पुत्र गणेश भदोरिया की मौत हो गई।

जबकि गौरव शाक्य इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती रहा था।मामले में दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था।वी.ओ2: कल रात्रि में करीब 10 बजे गौरव शाक्य के पक्ष के 5 लोग एक कार से मृतक नौरतन भदोरिया के दरवाजे पुनः घटना को अंजाम देने के लिए पहुचे और जान से मारने की नियत से गाली गलौज कर घर पर चढ़ाई कर दी।

जिसमें मृतक के पिता गणेश भदौरिया ने बताया जमीनी विवाद में मेरे पुत्र नौवरतन की हत्या कर दी गई थी।इसके बावजूद भी कल रात्रि में गौरव शाक्य की पक्ष के तीन लोग हॉकी लाठी-डंडों असलहो से लैस होकर मारुति इको दिल्ली नंबर की गाड़ी पर सवार होकर मेरे घर पर चढ़कर आए जैसे ही गणेश भदौरिया को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया और परिवार व मोहल्ले के ग्रामीणों के साथ मिलकर तीन लोगों को पकड़ लिया।

दिल्ली में एक बार फिर महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर उठे सवाल , कार में दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म…

गुस्साए ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए तीनों को रस्सी में बांध दिया।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर थाना चौबिया पुलिस पहुंची।ग्रामीणों ने पकड़े गए तीनों लोगों को तमंचे व गाड़ी सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पकड़े गए अभियुक्तों में कल्याणपुर राहिन पंचायत के प्रधान केशव सिंह पुत्र मुंशीलाल व प्रमोद पुत्र हरबंसलाल,रामपाल पुत्र निवासी कल्यानपुर थाना चौबिया को पकड़ कर ग्रामीणों ने बांध लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़े गए प्रधान केशव सिंह व प्रमोद कुमार के पास देशी 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया जिन्हें आर्म्स एक्ट कार्यवाही कर जेल भेज गया वही रामपाल के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही कर जेल भेजा।

LIVE TV