10वीं की छात्रा का स्‍कूल में समय से बहुत पूर्व हुआ प्रसव, प्रेग्‍नेंसी की दास्‍तां सुन होगी उल्‍टी

छात्रानई दिल्‍ली। भारत देश में समय के साथ रेप और अत्‍याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं इनको करने के तरीके और इनका रहस्‍य जान आप इससे कहीं ज्‍यादा हैरान हो जाते हैं। जब आप इतनी क्रूरता के बारे में सुनते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ज़हन में खौफ आता है कि आज भी समाज कितना खतरनाक है।

औरत और लड़की महज सेक्‍स का खिलौना

क्रूर समाज की ये सोंच है कि औरत सिर्फ सेक्स के लिए है। ऐसा ही उन्‍होंने एक 10वीं की स्टूडेंट के साथ करके एक बार फिर समाज में दहशत फैला दी है।

यह भी पढ़ें: एपल चीनी कंपनी के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी

यह पूरा मसला एक ऑटो ड्राइवर और 10वीं कक्षा की छात्रा की दर्दनाक कहानी बयां कर रहा है। जिसने बच्ची को लगातार रेप का शिकार बनाया। जिसकी भनक किसी को भी नहीं थी। 51 साल का ऑटो वाला पड़ोस में ही रहता है।

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो ड्राइवर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह लड़की का 4-5 बार रेप कर चुका था। उसे अपने जाल में फंसाए रखने के लिए रुपयों का लालच देता था।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार देगी एक और झटका, अब बंद होंगे 2000 रुपए के नोट

आरोपी लड़की को कभी 500 तो कभी 800 रुपये देता था, ताकि वह किसी को इस बारे में न बता सके। लड़की को शुरू में अपने प्रेग्नेंट होने का पता नहीं चला। जब पेट फूलने लगा तो आरोपी ने उसे बच्चा गिराने की दवा खिला दी।

दवाई का असर ये हुआ कि लड़की को स्कूल में प्री-मेच्योर डिलीवरी (26 सप्ताह) हो गई। बच्ची के घर वालों को लग रहा था कि किसी बीमारी या गैस की वजह से लड़की का पेट फूल रहा है।

डीसीपी मिलिंद डुंबरे का बयान

  • नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मिलिंद डुंबरे ने बताया कि पुलिस को इस मामले की जानकारी हॉस्पिटल से मिली थी। जब लड़की होश में आई तो उसने ऑटो चालक के बारे में बताया।
  • लड़की ने 20 जुलाई को स्कूल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया था। उस रोज लड़की का कंपार्टमेंट का एग्जाम था। पुलिस की पकड़ में आया ऑटो ड्राइवर अब्दुल गफ्फार है। उसकी फैमिली बिहार में है। दिल्ली में वो किराए पर अकेला रहता है।
LIVE TV